टनल में आया लीकेज का सैलाब, मजदूरों ने भाग कर बचाई जान | Leakage In NHPC Tunnel In Kullu Himachal

2022-04-16 32

कुल्लू जिले की पार्वती घाटी के शिल्हा में बन रही एनएचपीसी चरण दो की निर्माणाधीन टनल में फिर से लीकेज हो गई। लीकेज के दौरान आई बाढ़ से टनल के भीतर मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई और भाग कर जान बचाई। बताया जा रहा है टनल के भीतर दर्जनों कामगार काम कर थे। करीब 32 किलोमीटर लंबी बन रही टनल में हुई घटना से मजदूर सहमे हुए हैं। टनल के भीतर हुए भारी लीकेज का एक वीडियो वायरल हो गया है। जिसमें बाढ़ जैसी स्थिति के बीच एक दूसरे को भागने को आवाज दी जा रही है। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक हफ्ते के भीतर यह दूसरी घटना है। लीकेज के साथ आए मलबे से टनल दलदल बन गई। घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। टनल का निर्माण गेमन कंपनी द्वारा किया जा रहा है। वहीं घटना को लेकर गैमन कंपनी के मैनेजर विकास भारद्वाज से फोन पर बात करनी चाही, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

Videos similaires